मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

वामदलों की भूमिका अहम होगी-सोमनाथ चटर्जी

वामदलों की भूमिका अहम होगी-सोमनाथ चटर्जी -
लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि वामदलों को इस बार पिछली बार की तुलना में कम सीटें मिलेंगी, लेकिन वे चुनाव के बाद महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।

चटर्जी ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि वाम को कोई अनदेखा नहीं कर रहा है। भारतीय राजनीति में वाम महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। वाम को आगे आना होगा और मुझे आशा है कि यह समुचित भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश इसकी सीटें कम हो जाएँगी, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय राजनीति में वाम की अहम भूमिका है। कृपया इस बात पर ध्यान दीजिए कि वामदलों को कोई अनदेखा नहीं कर रहा है।