मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
  6. पासवान से मिले मुलायम-अमर
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 14 मई 2009 (17:34 IST)

पासवान से मिले मुलायम-अमर

Mulayam-Amar met to paswan | पासवान से मिले मुलायम-अमर
एक्जिट पोल में त्रिशंकु लोकसभा बनने की आशंकाओं के बीच चौथे मोर्चे के नेताओं मुलायमसिंह यादव और रामविलास पासवान ने केन्द्र में सरकार गठन की भावी रणनीति पर गुरुवार को चर्चा की।

सपा अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव और उनकी पार्टी के महासचिव अमरसिंह लोजपा नेता पासवान के आवास गए और उनकी करीब आधे घंटे बैठक हुई।

राजद नेता लालूप्रसाद जो नए गठजोड़ में हैं, इस बैठक में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि इस समय वे पटना में हैं। बैठक के बाद अमरसिंह ने बताया कि 16 मई को मतगणना के बाद चौथा मोर्चा भावी रणनीति तय करेगा।

उन्होंने कहा हम फैसले के बाद अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे, गठजोड़ केवल चुनाव तक सीमित नहीं है। यह चुनाव बाद भी जारी रहेगा।

राजद प्रमुख की गैरमौजूदगी के बारे में सिंह ने कहा कि लालू पटना में हैं। हमने उनसे टेलीफोन पर बात की है।

एक्जिट पोल में संप्रग को 180 से 205 के बीच तथा राजग को 185 से 196 के बीच और तीसरे मोर्चे को सौ से कुछ अधिक सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है।