मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
  6. जया प्रदा के आरोप सियासी ड्रामा-आजम
Written By भाषा

जया प्रदा के आरोप सियासी ड्रामा-आजम

Jaya's allegations are political Drama-Azam | जया प्रदा के आरोप सियासी ड्रामा-आजम
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बुधवार को पार्टी की उम्मीदवार जया प्रदा द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को राजनीतिक ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म स्टार रंग बदलने में माहिर होते हैं।

जया प्रदा ने उन पर जोड़-तोड़कर बनाई गई सीडी के माध्यम से दुष्प्रचार कर उनकी चुनावी संभावनाओं को धूमिल करने का आरोप लगाया है।

खान ने जया प्रदा द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा फिल्म स्टार द्वारा खेला जा रहा यह राजनीतिक ड्रामा है। जो लोग सिनेमा में काम करते हैं, वे अपनी भूमिका के अनुसार रंग बदलने में माहिर होते हैं।

उन्होंने कहा मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सीडी प्रकरण में मेरी कोई भूमिका नहीं है। मैं ऐसा काम अपनी माँ या बहन के साथ नहीं कर सकता। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मैं इतना घटिया काम कैसे कर सकता हूँ।

आजम खान ने सीएनएन-आईबीएन से कहा मैंने सीडी नहीं देखी है। रामपुर के मतदाताओं ने भी नहीं देखी है और न ही जिलाधिकारी या पुलिस ने देखी है। तो किसने उन्हें यह सीडी दी और किसने इसे बनाया।

जयाप्रदा को जाँच के लिए सीडी को पुलिस को सौंप देना चाहिए। पार्टी में अपने संघर्ष को वैचारिक मुद्दा बताते हुए खान ने कहा कि पार्टी में विचारों का मतभेद हो सकता है, खासकर बाबरी मस्जिद विध्वंस के अभियुक्त कल्याणसिंह को सपा में लाने को लेकर। लेकिन पार्टी के नेताओं में कोई लड़ाई नहीं है, जैसा मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।

आजम खान ने कहा कि जो मुद्दा वे उठा रहे हैं, वह वैचारिक है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुस्लिम मस्जिद को ढहाता है तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे और उस मुसलमान का हाथ काट लेंगे। उन्होंने कहा मैं धर्म का राजनीति के साथ घालमेल बर्दाश्त नहीं करूँगा।

यह पूछने पर कि क्या सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव उन्हें दरकिनार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए वे पार्टी नेताओं के साथ इस पर विचार करेंगे।

अमरसिंह के पार्टी पर हावी होने के सवाल पर खान ने कहा आप मेरी तुलना एक ऐसे आदमी से कर रहे हैं, जिसका राजनीति में कोई आधार नहीं है, जिसका अपना कोई आधार नहीं है और न ही लोगों का समर्थन है।

राजनीति में उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कि क्या वे सपा में ही रहेंगे या कांग्रेस में जाएँगे तो खान ने कहा मुझे रहने के लिए एक छोटी जगह चाहिए।

सपा के संस्थापक सदस्य ने कहा कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि कुछ लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं और अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग खासकर शॉर्पशूटरों को उनके खात्मे के लिए भेजा गया है।