एक्जिट पोल वास्तविकता से परे: शरद
एक्जिट पोल को वास्तविकता से परे बताते हुए राजग के संयोजक शरद यादव ने आज कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को लोकसभा में बहुमत मिलेगा।उन्होंने यहाँ कहा कि एक्जिट पोल में मेरा कतई विश्वास नहीं है। राजग को बहुमत मिलेगा और हम लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में सरकार बनाएँगे।कल जारी हुए विभिन्न समाचार चैनलों के एक्जिट पोल में राजग को 185 से 196 के बीच सीटें दी गई हैं जबकि संप्रग के खाते में 180 से 205 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है।जद यू अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता राजग के घटक दलों के नेताओं के संपर्क में हैं। उन्होंने हालाँकि ऐसे दलों के नाम बताने से इनकार किया।सूत्रों ने बताया कि भाजपा अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता के संपर्क में है जबकि जद यू नेता बीजद और तेदेपा से बात कर रहे हैं।समझा जाता है कि राकांपा नेता पीए संगमा ने भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के समर्थन का वायदा किया है। संगमा कुछ दिन पहले ही यादव से मिले थे।यादव हालाँकि संगमा से हुई बातचीत पर चुप्पी साधे हुए हैं। संगमा ने कांग्रेस पर मेघालय में मेघालय प्रोग्रेस एलायंस सरकार को गिराने का आरोप लगाया है।