• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Sudarshan Patnaik made artwork from mango
Last Modified: पुरी (ओडिशा) , शनिवार, 25 मई 2024 (10:55 IST)

सुदर्शन पटनायक ने आम से बनाई कलाकृति, मतदाताओं को किया जागरूक

सुदर्शन पटनायक ने आम से बनाई कलाकृति, मतदाताओं को किया जागरूक - Sudarshan Patnaik made artwork from mango
Sudarshan Patnaik made artwork from mango : प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने देश में जारी चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक करने के लिए पुरी समुद्र तट पर 500 किलोग्राम आम का इस्तेमाल कर एक कलाकृति बनाई है।
 
पटनायक ने 2000 वर्गफुट क्षेत्र में यह कलाकृति बनाई है, जिस पर लिखा है ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’ और ‘योर वोट योर वॉयस’। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत ओडिशा में लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीटों पर मतदान हो रहा है।
पटनायक ने कहा कि रेत की इस कलाकृति को पूरा करने में करीब पांच घंटे लगे, जिसमें उनके संस्थान के छात्रों ने भी मदद की। उन्होंने शुक्रवार को कहा, यह गर्मी का मौसम है और आम सभी का पसंदीदा फल है इसलिए लोगों से मतदान करने की अपील करने के लिए, हमने अपनी कलाकृति में आम का इस्तेमाल किया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
क्या है फॉर्म 17-C जो कांग्रेस अपने हर पोलिंग एजेंट को काउंटिंग से पहले देगी?