• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. JP Nadda's claims regarding economy
Last Modified: कुशीनगर/बलिया (उप्र) , शुक्रवार, 24 मई 2024 (20:42 IST)

Lok Sabha Election : जेपी नड्डा का दावा, मोदी बने प्रधानमंत्री तो दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

JP Nadda
JP Nadda's claims regarding economy : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए दावा किया कि (नरेंद्र) मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। बार-बार भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए नड्डा ने कहा कि सही जगह बटन दबता है तो विकास होता है, और गलत जगह बटन दबने पर बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में पड़ती है, व्यापारियों को पलायन करना पड़ता है।
नड्डा यहां कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद विजय दुबे और बलिया लोकसभा क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार नीरज शेखर के समर्थन में आयोजित अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए नड्डा ने आंकड़ों के हवाले से कहा, कोरोना की मार, यूक्रेन के युद्ध की चपेट के बावजूद भारत 11वें नंबर से छलांग लगाकर मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया।
 
इंडिया गठबंधन पर कसा तंज : उन्होंने कहा, मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। सभाओं में विपक्षी दलों के समूह 'इंडिया गठबंधन' पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी है क्योंकि आदिवासी, दलित, पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालकर मुस्लिम तुष्टीकरण करना चाहते हैं।
 
भाजपा प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि घमंडिया गठबंधन राम विरोधी, सनातन विरोधी है और ये राष्‍ट्र विरोधी है। कोरोना संकट की याद दिलाते हुए नड्डा ने कहा कि दुनिया का कोई नेता कोरोना से लड़ने में सक्षम नहीं था, अमेरिका, यूरोप, जापान फैसला नहीं कर पाया लेकिन मोदी जी ने लॉकडाउन कर दो माह में देश को सक्षम बनाया और कहा कि जान भी है, जहान भी है।
बार-बार भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सही जगह बटन दबता है तो विकास होता है, और गलत जगह बटन दबने पर बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में पड़ती है, व्यापारियों को पलायन करना पड़ता है। नड्डा ने कहा कि आपको अपनी अंगुली की ताकत का सही इस्तेमाल करना है।
 
विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव : दोनों सभाओं में उन्होंने कहा कि जनता के उत्साह, उमंग, खुशी एवं ऊर्जा को देखकर आश्वस्त हो गया हूं कि आपने विजय दुबे और नीरज शेखर को लोकसभा में फिर भेजने का मन बना लिया है! सवाल दुबे का नहीं मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अपना मन बना लिया लेकिन अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और साथियों को भी मेरा संदेश पहुंचा दीजिए कि यह चुनाव मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है।
 
भाजपा अध्यक्ष ने उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की भी खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि उजाले का महत्व तभी समझ में आता है, जब अंधेरे की त्रासदी भी ध्‍यान में हो, अमावस्या को जब तक ध्यान में नहीं रखोगे तब तक पूर्णमासी को नमन करने का मन नहीं होता।
नड्डा ने 10 साल के पहले का भारत और आठ साल के पहले के यूपी का अंतर बताते हुए कहा कि एक समय था जब घमंडिया गठबंधन, इंडी गठबंधन की भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारें हुआ करती थीं। भाजपा प्रमुख ने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश फिरौती और अपहरण के लिए जाना जाता था, व्यापारी व्यापार में लगे हैं और बेटियां उन्मुक्त होकर आजादी के साथ विकास में लग गई हैं।
 
मोदी जी 140 करोड़ लोगों की चिंता करते हैं : नड्डा ने विपक्षी दलों पर परिवारवाद का भी आरोप लगाते हुए इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं का नाम गिनाकर उन्हें अपनी दूसरी पीढ़ी के लिए चिंता करने का दावा किया और वहीं यह भी कहा कि मोदी जी 140 करोड़ लोगों की चिंता करते हैं। कुशीनगर की सभा को उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संबोधित किया। बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को याद करते हुए नड्डा ने क्रांतिकारी भूमि को नमन किया।
 
भारत की राजनीति की संस्कृति भी बदल गई : उन्होंने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का भाग्य ही नहीं बदला, भारत के भाग्य के साथ-साथ भारत की राजनीति की संस्कृति भी बदल गई है, आज राजनीति की परिभाषा बदल गई है। बदलते भारत की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी ने दो लाख पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाया और दो लाख गांवों में कामन सर्विस सेंटर खोल दिया।
 
ये देशद्रोहियों के दोस्त हैं : उन्होंने कहा कि आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आज सब्जी वाला भी डिजिटल ट्रांजेक्शन करता है, जिसे तुमने अनपढ़ कहा, वो तुमसे ज्यादा पढ़ा-लिखा निकला। नड्डा ने सपा प्रमुख यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा यही अखिलेश था न, जिसने बनारस, लखनऊ और वाराणसी ब्लास्ट के आतंकवादियों को छोड़ने का प्रस्ताव बनाया था। ये देशद्रोहियों के दोस्त हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने पीएम आवास में चार करोड़ घर बनाए और अगले पांच साल में देश में तीन करोड़ और घर बन जाएंगे। विकास की नई कहानी लिखी जाएगी।
 
विपक्ष के नकारात्मक एजेंडे से सावधान रहना : उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सबका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। प्रधानमंत्री सूर्य योजना में सबके छत पर सौर ऊर्जा प्लांट लगेगा। आपके उपयोग के अलावा जो बिजली बचेगी, उसे सरकार खरीद लेगी। बलिया की जनसभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मतदाताओं से अपील की कि विपक्ष के नकारात्मक एजेंडे से सावधान रहना है। कुशीनगर और बलिया लोकसभा क्षेत्र का चुनाव सातवें चरण में एक जून को होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Pune Porsche car Accident: पुणे पोर्शे कार दुर्घटना केस अपराध शाखा को सौंपा, 2 पुलिस अधिकारी ‍निलंबित