शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress announced names of candidates for 3 seats in Madhya Pradesh
Last Updated : शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (12:43 IST)

कांग्रेस ने MP में 3 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, ग्वाालियर से प्रवीण पाठक को टिकट

Praveen Pathak from Gwalior Lok Sabha
भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपनी तीन बची लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक, मुरैना लोकसभा सीट से नीटू सिकवार और खंड़वा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया है। ग्वालियर और मुरैना में 7 मई को वोट डाल जाएंगे।

ग्वालियर में प्रवीण पाठक- कांग्रेस ने ग्वालियर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रवीण पाठक पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। प्रवीण पाठक का मुकाबाल भाजपा उम्मीदवार भारत सिंहं कुशवाह से होगा। भाजपा ने ग्वालियर लोकसभा सीट से अपने पुराने कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को चुनावी मैदान में उतारकर कांग्रेस के लिए संकट और बढ़ा दिया है।

मुरैना में नीटू सिकरवार- कांग्रेस ने मुरैना से सत्यपाल सिंह नीटू सिकरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। नीटू सिकरवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की पंसद माना जाता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मुरैना से जौरा विधायक पंकज उपाध्याय को चुनावी मैदान में  उतारना चाह रहे थे। नीटू सिकरवार ग्वालियर से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के भाई है। मुरैना से भाजपा ने शिवमंगल सिंह तोमर को चुनावी मैदान में उतारा है।

खंडवा से नरेंद्र पटेल- खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नरेंद्र पटेल को चुनाव में उतारा है। नरेंद्र पटेल का मुकाबला भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल से होगा। खंडवा लोकसभा  सीट से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भी टिकट की दावेदारी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें
कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, 6 नामों का एलान, काटा दिग्गज नेता का टिकट