शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Amit Shah did road show in Bengal
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2024 (16:00 IST)

अमित शाह ने किया बंगाल में रोड शो, TMC पर साधा निशाना

शाह बोले, भाजपा राज्य में घुसपैठ के खतरे को खत्म करेगी

अमित शाह ने किया बंगाल में रोड शो, TMC पर साधा निशाना - Amit Shah did road show in Bengal
Amit Shah did road show in Bengal : केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णानगर (पश्चिम (BJP) निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो का नेतृत्व किया। शाह ने इलाके के बेलडांगा मोड़ से दोपहर करीब 12.30 बजे रोड शो शुरू किया। भाजपा की राज्य इकाई के नेताओं के साथ शाह को फूलों से सजी हुई गाड़ी की छत से सड़क के दोनों ओर जमा भीड़ का अभिवादन करते हुए देखा गया।

 
शाह बोले, भाजपा राज्य में घुसपैठ के खतरे को खत्म करेगी: शाह ने रोड शो के समापन पर कहा कि भाजपा राज्य में घुसपैठ के खतरे को खत्म कर देगी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) इसे कभी नहीं रोक सकती। मैं आप सभी से अनुरोध करूंगा कि इस सीट से भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करें। इतनी बड़ी भीड़ और लोगों का समर्थन देखकर मुझे कृष्णानगर में जीत का पूरा भरोसा है। रोड शो के दौरान सैकड़ों लोग भाजपा के झंडे लहरा रहे थे और 'जय श्रीराम', 'नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद' एवं 'भाजपा जिंदाबाद' जैसे नारे लगा रहे थे।

 
2019 के लोकसभा चुनाव में महुआ मोइत्रा जीती थीं : भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी। यहां तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा जीती थीं जिन्हें पिछले साल सवाल पूछने के लिए कथित तौर पर धन लेने से जुड़े मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।
 
टीएमसी ने उन्हें इस सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने कृष्णानगर के पूर्व शाही परिवार की 'राजमाता' अमृता रॉय को मैदान में उतारा है। रोड शो के दौरान रॉय को भीड़ का अभिवादन करते देखा गया। इस सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election : प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी रणनीति पर चर्चा, अमेठी और रायबरेली के नेताओं के साथ होगी बैठक