शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Warning to Maneka Gandhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (16:33 IST)

EC ने मेनका गांधी को चेताया, पुनरावृत्ति न करने की दी हिदायत

Maneka Gandhi
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने केंद्रीय महिला सशक्तीकरण एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी को उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में दिए गए भाषण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है और इसके लिए उसने उन्हें चेतावनी दी है और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने की हिदायत दी है।
 
आयोग ने सुल्तानपुर के सर कोड़ा गांव में गांधी के 14 अप्रैल के चुनावी भाषण का वीडियो क्लिप मंगाकर उसका अध्ययन किया और पाया कि उन्होंने अपने भाषण से आदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने सोमवार को एक आदेश में यह बात कही।
 
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को आयोग ने गांधी पर एक अन्य मामले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेने से रोक लगाई थी। आयोग ने गांधी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे भविष्य में इस तरह का भाषण दोबारा न दें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी बोले- दीदी का कंकड़ वाला रसगुल्ला मेरे लिए होगा प्रसाद की तरह