शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Sushma swaraj controversial statement on Adwani
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (12:00 IST)

आडवाणी पर राहुल के बयान से सुषमा नाराज, इस तरह जताया ऐतराज

आडवाणी पर राहुल के बयान से सुषमा नाराज, इस तरह जताया ऐतराज - Sushma swaraj controversial statement on Adwani
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खासी नाराज नजर आ रही हैं। 
 
सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि राहुल जी, अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है। कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें।

हाल ही में आडवाणी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि बीजेपी ने अपने राजनीतिक विरोधियों को कभी राष्ट्र विरोधी नहीं माना। इस ब्लॉग के सामने आने के बाद से ही विपक्ष पीएम मोदी पर हमलावर है।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि मोदी जी के गुरु कौन हैं। आडवाणी जी। शिष्य गुरु के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता। स्टेज से उठा कर फेंक दिया आडवाणी जी को। जूता मार के आडवाणी जी को उतारा स्टेज से और हिन्दू धर्म की बात करते हैं।
 
गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के रण में गांधीनगर सीट से लालकृष्ण आडवाणी के स्थान पर अमित शाह को टिकट दिया है। इस फैसले के बाद से ही भाजपा और मोदी कांग्रेस के निशाने पर है।