मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. rahul gandhi expresses regret over chowkidar chor
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (13:47 IST)

'चौकीदार चोर है' पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खेद जताया

'चौकीदार चोर है' पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खेद जताया - rahul gandhi expresses regret over chowkidar chor
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले में जवाब दाखिल कर दिया है। राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' मामले में शीर्ष अदालत में खेद जताया हैै। 
 
सुप्रीम कोर्ट को दिए जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उत्तेजना में यह बयान दे दिया था। इसके लिए वे खेद प्रकट करते हैं। मेरा इरादा उच्चतम न्यायालय के आदेश को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का नहीं था।
 
उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने राफेल मामले में कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है। गांधी ने कहा था कि शीर्ष अदालत ने स्वीकार किया है कि राफेल मामले में भ्रष्टचार हुआ है।
 
इस मामले में भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी पर कई आरोप लगाते हुए कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी। राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना संबंधी याचिका पर कोर्ट ने राहुल गांधी को 15 अप्रैल को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का कहा था।