बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Election Commission Ramadan poll time
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2019 (08:32 IST)

चुनाव आयोग ने रमजान के दौरान मतदान का समय बदलने की मांग को किया खारिज

चुनाव आयोग ने रमजान के दौरान मतदान का समय बदलने की मांग को किया खारिज - Election Commission Ramadan poll time
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के आखिरी तीन चरणों के दौरान रमजान के कारण मतदान प्रांरभ होने का समय प्रात: 7 बजे के बजाय 5  बजे करने की दरख्वास्त को ठुकरा दिया है। रमजान का महीना 7 मई (मंगलवार) से शुरू होगा।
 
उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को चुनाव आयोग को लू और रमजान के चलते लोकसभा चुनाव के बाकी चरणों में मतदान का समय घटाकर 5 बजे करने की मांग संबंधी अर्जी पर निर्णय लेने को कहा था।
 
पांचवें चरण का मतदान सोमवार को, छठे चरण का मतदान 12 मई को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 मई को है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
15 हत्याओं के खूंखार आरोपी को 4 महिला पुलिस अधिकारियों ने घने जंगल में पकड़ा