• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. EC on Income tax raid
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (14:24 IST)

आयकर छापों पर चुनाव आयोग ने उठाया यह बड़ा कदम

आयकर छापों पर चुनाव आयोग ने उठाया यह बड़ा कदम - EC on Income tax raid
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आयकर विभाग की पिछले दो दिनों से जारी छापेमारी को कांग्रेस द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा के उकसावे पर की गई कार्रवाई बताए जाने संबंधी आरोपों पर संज्ञान लेते हु्ए राजस्व सचिव और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष से विस्तृत जानकारी मांगी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है आयकर विभाग की छापेमारी, चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का नतीजा है।
 
सूत्रों के अनुसार आयोग ने आयकर विभाग और सीबीडीटी की पिछले दो दिनों से चल रही छापेमारी पर संज्ञान लेते हुए राजस्व सचिव ए बी पांडे और सीबीडीटी के अध्यक्ष पी सी मोदी को मंगलवार को आयोग में उपस्थित होकर इस मामले में विस्तृत जानकारी देने को कहा है।
 
इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद भी आयोग ने वित्त मंत्रालय को इस बारे में सख्त परामर्श जारी किया था। इसमें आयोग ने मंत्रालय से उसकी जांच एजेंसियों की चुनाव के दौरान कोई भी कार्रवाई निष्पक्ष और भेदभाव रहित होने की ताकीद की थी।

साथ ही आयोग ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए इस तरह की कार्रवाई से पहले आयोग से भी संपर्क करने को कहा था। आयकर विभाग मध्य प्रदेश के अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी विभिन्न राजनेताओं तथा उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ कथित तौर पर 
 
अवैध रूप से एकत्र की गई संपत्ति और धनराशि की तलाशी के लिए छापेमारी कर चुका है। 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू किए जाने के बाद आयकर विभाग की छापेमारी में आई तेजी को देखते हुए आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है।
 
आयकर विभाग ने सोमवार को खुलासा किया कि कमलनाथ के सहयोगियों के ठिकानों पर की गई छापेमारी में अवैध रूप से एकत्र की गई 281 करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई। इसके अलावा सीबीडीटी ने भी एक प्रमुख राजनीतिक दल के दिल्ली स्थिति मुख्यालय पर एक वरिष्ठ राजनेता के तुगलक रोड स्थित आवास से 20 करोड़ रुपए भेजे जाने की सूचना पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी का बड़ा बयान, कांग्रेस नेताओं ने समझदारी दिखाई होती तो पाकिस्तान नहीं बनता