शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. Mathura loksabha election
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शुक्रवार, 15 मार्च 2019 (09:36 IST)

फक्कड़ बाबा का दावा, 16 बार हारा हूं लेकिन 20वीं बार जीत निश्चित

फक्कड़ बाबा का दावा, 16 बार हारा हूं लेकिन 20वीं बार जीत निश्चित - Mathura loksabha election
लखनऊ। कहते हैं कि अगर किसी काम को करने का जुनून सिर पर चढ़ा जाए तो कुछ लोग उस काम को करने में जरा सा भी पीछे नहीं हटते हैं फिर चाहे कुछ भी हो जाए। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के मथुरा में देखने को हर बार चुनाव के समय मिलता है। यहां पर एक बाबा चुनाव मैदान में उतर कर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन जाते हैं। बाबा का सपना है कि वह 1 दिन जरूर सांसद बने।

इसी जुनून के चलते वह 16 बार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और अपनी जमानत भी गवा चुके हैं और 17 बार चुनाव मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली। आप सोच रहे होंगे कौन हैं ऐसे बाबा जो लगातार हारने के बाद भी जीत का सपना देख रहे हैं आइए आपको बताते हैं कौन है वह बाबा जिनके सिर पर नेताजी बनने का जुनून सवार है और ऐसा क्या कारण है कि लगातार हारने के बाद भी चुनावी मैदान में हर बार उतरकर अपनी किस्मत आजमाते हैं।

हार कर भी नहीं मानी हार- उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रहने वाले फक्कड़ बाबा रामायणी हर बार चुनावी मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमाते हैं। वह कहते हैं यह निश्चित है कि वह 1 दिन जरूर से जरूर विधायक व सांसद बनेंगे जिसके चलते जैसे ही चुनावी शंखनाद होता है वह चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट जाते हैं।

इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि फक्कड़ बाबा के गुरु मैं उनको देखकर भविष्यवाणी करी थी की फक्कड़ बाबा 20वीं बार निश्चित तौर पर विधायक या सांसद बनने में कामयाब हो जाएंगे तब से वह अपने गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए 16 बार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और 17 वीं बार चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है।

उनका मानना है कि अगर वह चुनाव जीते तो उनके जिले में राम राज्य की स्थापना की जाएगी। फक्कड़ बाबा की इस हट को देख कर मथुरा जिले में हर बार चुनावी दौर में इनकी चर्चा होती रहती है और हार कर भी अपने आप को वह जीता मानते हैं और कहते हैं यह निश्चित है कि जब वह 20वीं बार मैदान में उतरेंगे तो उन्हें कोई भी हरा नहीं पाएगा। उन्हें विश्वास है कि गुरुजी की बात सच होकर रहेगी। वो चुनाव जरूर जीतेंगे। भक्त आकर चुनाव के लिए पैसा दे रहे हैं।

फक्कड़ बाबा का कहना है कि वो पहले घर-घर जाकर रामायण का पाठ किया करते थे। अब तक 32000 बार पाठ कर चुके हैं। फक्कड़ बाबा शहर के गलतेश्वर महादेव मंदिर में रहते हैं और इस बार लोकसभा के लिए अखिल भारतीय रामराज्य परिषद ने फक्कड़ बाबा रामायणी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बाबा नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन 19 मार्च को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

इन दिग्गजों का किया है सामना- लोकसभा सीट मथुरा बेहद ही वीआईपी सीटों में आती है। यहां से तत्कालीन सांसद भाजपा की हेमा मालिनी हैं और इसी सीट से अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी भी सांसद रह चुके हैं। अगर मथुरा लोकसभा सीट पर नजर डाले तो इस सीट से कई ऐसे सांसद निकले हैं जिनका दिल्ली में ठीक-ठाक वर्चस्व रहा है लेकिन फक्कड़ बाबा ने इन लोगों का डटकर सामना किया है।

वह अलग की बात है कि फक्कड़ बाबा को सिर्फ हार का ही सामना करना पड़ा है लेकिन वीआईपी सीट पर दिग्गजों को टक्कर देना भी और दिग्गजों का सामना करना भी अपने आप में एक बड़ी बात है। यह काम फक्कड़ बाबा ने करके दिखाया है और इस बार भी उन्होंने चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है। नतीजा कुछ भी हो लेकिन चुनौती के लिए फक्कड़ बाबा तैयार हैं। आइए आपको बताते हैं की 1952 से लेकर आज तक क्या स्थिति रही है मथुरा लोकसभा की और किसने और कब जीत हासिल की है।

1952: गिरराज सरण सिंह, निर्दलीय
 
1957: राजा महेन्द्र प्रताप सिंह, निर्दलीय
 
1962: चौधरी दिगम्बर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
 
1967: गिरराज सरण सिंह, निर्दलीय
 
1971: चकलेश्वर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
 
1977: मनीराम बागड़ी, भारतीय लोक दल
 
1980: चौधरी दिगम्बर सिंह, जनता पार्टी (धर्मनिरपेक्ष)
 
1984: मानवेन्द्र सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
 
1989: मानवेन्द्र सिंह, जनता दल
 
1991: स्वामी साक्षी जी, भारतीय जनता पार्टी
 
1996: चौधरी तेजवीर सिंह, भारतीय जनता पार्टी
 
1998: चौधरी तेजवीर सिंह, भारतीय जनता पार्टी
 
1999: चौधरी तेजवीर सिंह, भारतीय जनता पार्टी
 
2004: मानवेन्द्र सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
 
2009: जयंत चौधरी, राष्ट्रीय लोक दल
 
2014: हेमा मालिनी, भारतीय जनता पार्टी
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड की 2 मस्जिदों में गोलीबारी, 49 लोगों की मौत, हमलावर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक