• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. व्यंग्य
  4. व्यंग्य रचना : 'केजरी-बवाल' देश के प्रधानमंत्री होते तो?
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अक्टूबर 2014 (10:36 IST)

व्यंग्य रचना : 'केजरी-बवाल' देश के प्रधानमंत्री होते तो?

व्यंग्य रचना
रोहित श्रीवास्तव 
 
देश के सबसे ईमानदार, कर्मठ एवं युगपुरुष 'धरने' वाले बाबा भारत के प्रधानमंत्री होते तो शायद देश के हालात कुछ इस तरह होते। 


 
* देश में पहली बार 'धरने' वाली सरकार होती। 
 
 
* देश के प्रधानमंत्री का स्वतन्त्रता दिवस पर लाल किले से भाषण कुछ ऐसा होता-  "हम अपने दुश्मनों से कड़े शब्दों में  कह देना चाहते हैं अगर हमे आंख दिखाएंगे तो हम सीमा पर धरना देंगे। 'शान्तिप्रिय' दूतों के साथ हम 'धरने' के साथ काम लेंगे"।  
 
* देश मे 'धरना' देने का प्रशिक्षण मुफ्त दिया जाता।
 
* भारत रत्न की जगह 'धरना-रत्न' सम्मान की शुरुआत होती। सर्वप्रथम यह सम्मान 'मन्ना मजारे' को दिया जाता। 
 
* देश की सड़कों पर 'यू-टर्न' के साइन की जगह 'केजरी-टर्न' के नए साइन लगाए जाते। 
 
* प्रधानमंत्री महोदय पीएमओ की जगह सदैव जंतर-मंतर पर धरने पर रहते। 
 
* देश के शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों में 'धरना' विषय अनिवार्य हो गया होता। 
 
* पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के नेता और 'केजरी-शिष्य' इरफान 'कान'  और 'फसादरी' धरने के भाईचारे की नई मिसाल बनाते। 
 
* देश में आपातकाल जैसे हालात खड़े हो जाते प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री, बड़े-बड़े नेता, कर्मचारी,  व्यापारी, भिखार,नारी,स्कूल और कॉलेज के छोटे-बड़े बच्चे सब अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाते। 
 
* देश के नेताओं का नया नारा होता 'तुम मुझे वोट दो.....मैं तुम्हें 'धरना' दूंगा" 
 
* केंद्र सरकार अपना अलग 'धरना-मंत्रालय' खोलती। 'एघा-नाटकर' इसकी मुखिया होती। 
 
* 'धरना-दिवस' घोषित किया जाता और प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता। 
 
* प्रधानमंत्री राहत कोष की जगह 'धरना-राहत-कोष' की स्थापना होती जिससे देश-विदेश मे हो रहे जगह-जगह धरनों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाई जाती। 
 
*देश की दादी और मां अपने पोता-पोती/बेटा-बेटी को 'केजरी-बवाल' के धरनों के किस्से बताती। 
 
* दूर किसी गांव में जब बच्चा रोता तो मां कहती सो जा बेटा...... सो जा...नहीं तो 'केजरी' 'बवाल' करने आ जाएगा। 
 
 
(यह लेख लेखक की कोरी-कल्पना से प्रेरित है। उल्लेखित पात्र किसी भी मृत/जीवित व्यक्ति से संबंध नहीं रखते हैं अगर ऐसा होता है तो यह मात्र एक संजोग समझा जाना चाहिए)