गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. This person was covid positive for 505 days
Written By DW
Last Updated : रविवार, 24 अप्रैल 2022 (14:51 IST)

505 दिनों तक कोविड पॉजिटिव रहा यह शख्स

505 दिनों तक कोविड पॉजिटिव रहा यह शख्स - This person was covid positive for 505 days
ब्रिटेन में वैज्ञानिकों को एक इंसान में कोविड का सबसे लंबा इन्फेक्शन मिला है। कुल 9 लोगों पर किए गए लंबे शोध में कोरोना के बारे में बेहद चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं।
 
505 दिनों तक कोविड पॉजिटिव रहने वाले रोगी पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक, पीड़ित में पहली बार 2020 के मध्य में कोविड-19 इन्फेक्शन मिला। मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बाद में दवाओं से आराम जरूर पहुंचा, लेकिन इंफेक्शन बना रहा। उस रोगी के 45 बार टेस्ट किए गए और सभी पॉजिटिव आए।
 
शोध की सह-लेखिका कन्सल्टेंट वायरोलॉजिस्ट गाइया नेबिया के मुताबिक मौत से ठीक पहले तक रोगी में लगातार सार्स-कोव-2 इन्फेक्शन मौजूद रहा है। इसी इन्फेक्शन की वजह से कोविड-19 होता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि रोगी का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर था। यह अकेला मामला नहीं है।
 
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंताएं
 
नेबिया और उनके साथियों ने लंदन में काफी लंबे समय तक 9 कोरोना मरीजों पर नजर रखी। टीम यह जानना चाहती था कि अलग-अलग लोगों पर कोरोना कैसा असर डालता है। रिसर्चरों का दावा है कि कमजोर इम्यून सिस्टम वाले रोगियों में कोरोना के नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं। समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में डॉ। नेबिया ने कहा कि वैरिएंट्स के पैदा होने के पीछे यह भी एक अवधारणा है।
 
स्ट्डी की कोऑथर नेबिया कहती हैं कि नियमित अंतराल पर लिए गए नमूने और वायरस के जेनेटिक एनालिसिस से दिखता है कि 9 से 5 रोगियों में कम से कम एक चिंताजनक वैरिएंट का म्यूटेशन हुआ। कुछ रोगियों में तो जांच में दायरे में आए वैरिएंट्स के कई म्यूटेशन भी सामने आए, मसलन अल्फा, डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट्स।
 
नेबिया कहती हैं कि हमने जिन लोगों के साथ काम किया, उनमें से किसी में भी ऐसे नए वैरिएंट्स नहीं बने, जो तेजी से फैलने वाले वैरिएंट्स से मिलते हों। शोध में शामिल 9 लोगों में से 2 रोगियों में कोविड एक साल से ज्यादा समय तक रहा।
 
शोध में शामिल सभी रोगी वे लोग थे जिनका इम्यून सिस्टम अंग प्रत्यारोपण, एचआईवी, कैंसर या किसी अन्य मेडिकल थैरेपी की वजह से जर्जर हो चुका था। वैज्ञानिकों ने मार्च 2020 से लेकर दिसंबर 2021 तक उनका अध्ययन किया। आखिर में 9 में से 5 लोग ही बच सके। 2 बिना किसी इलाज के ठीक हो गए। 2 को एंटीबॉडी और एंटीवायरल थैरेपी देनी पड़ी। जीवित बचा 5वां शख्स अब भी संक्रमित है। आखिरी बार उसका टेस्ट 2022 की शुरुआत में किया गया था। तब उसे 412 दिन से कोविड था।
 
वैज्ञानिकों का कहना है कि अगली बार अगर 5वें रोगी का टेस्ट किया गया तो 505 दिन का रिकॉर्ड टूट जाएगा।  नेबिया के मुताबिक इस शोध से पता चलता है कि कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए तुरंत नया इलाज खोजने की जरूरत है।
 
अब तक यही माना जाता रहा है कि कोविड-19 का संक्रमण ज्यादा से ज्यादा 2 हफ्ते तक शरीर में रहता है। ब्रिटेन के शोध ने इस धारणा को खारिज कर दिया है। शोध के नतीजे अब यूरोपियन कांग्रेस ऑफ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी एंड इंफेक्शियस डिजीजेज के सामने पेश किए जाएंगे।(फ़ाइल चित्र)
 
ओएसजे/वीएस (एएफपी, डीपीए)
ये भी पढ़ें
रूस का सामना कर रहे यूक्रेन में नई जान फूंकेगी अमेरिकी मदद