Last Modified: हेडिंग्ले, इंग्लैंड (वार्ता) ,
रविवार, 3 जून 2007 (12:32 IST)
होगार्ड का तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड अभी चोट से उबर नहीं सके हैं और उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रेर्फ्ड में सात जून से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है।
होगार्ड लॉर्र्ड्स में खेले गये पहले टेस्ट में महज 10.1 ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे और कमर के निचले हिस्से में चोट लगने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
होगार्ड को यॉर्कशायर की ओर से शुक्रवार और शनिसार को मैच खेलना था, लेकिन लंबे अंतरराष्ट्रीय सत्र के मद्देनजर उन्हें खेलाने का जोखिम नहीं उठाया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सिरीज में 1-0 से आगे चल रहे इंग्लैंड के लिए यह दूसरा झटका है। हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ बाएँ टखने में चोट के कारण पहले ही पूरी सिरीज से बाहर हो गए हैं।