• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबर्न , रविवार, 23 जनवरी 2011 (11:34 IST)

हॉरिट्ज के कंधे का ऑपरेशन

हॉरिट्ज के कंधे का ऑपरेशन -
FILE
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन हॉरिट्ज के चोटिल दायें कंधे का ऑपरेशन होगा जिससे उनका अगले महीने होने वाले विश्वकप में खेलना संदिग्ध है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो एलेक्स कोंटोरिस ने कहा कि हारिट्ज को उपमहाद्वीप में होने वाले विश्वकप के लिए अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नाथन हारिट्ज के कंधे की मेलबर्न में एंथ्रोस्कोपिक सर्जरी होगी। यह छोटी प्रक्रिया है और हमें आशा है कि इससे उन्हें आईसीसी विश्व कप तक फिट होने में मदद मिलेगी। विश्वकप में उनकी उपलब्धता रिहैबिलिटेशन के दौरान की प्रगति पर निर्भर करेगी।

हारिट्ज इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। (भाषा)