हाशिम अमला का शतक, ऑस्ट्रेलिया को 632 का टारगेट
अनुभवी हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स के बड़े शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने नंबर एक की जंग के लिए खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के सामने 632 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा।अमला केवल 4 रन से दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 221 गेंद का सामना करके 21 चौकों की मदद से 196 रन बनाए। डिविलियर्स ने फॉर्म में वापसी करते हुए 169 रन बनाए। उन्होंने 184 गेंद खेली तथा 21 चौके और 3 छक्के लगाए। इन दोनों के बेजोड़ प्रयास से दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 569 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 154 रन देकर 6 और मिशेल जानसन ने 110 रन देकर 4 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए हैं। इस तरह से उसे जीत के लिए अब भी 592 रन की दरकार है।दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 225 रन जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 163 रन बनाए थे। स्टंप उखड़ने के समय डेविड वार्नर 29 और एड कोवान 9 रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को यदि दक्षिण अफ्रीका की जगह नंबर एक टीम बनना है तो उसे सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का नया रिकॉर्ड बनाना होगा। पिछला रिकॉर्ड 418 रन का है, जो वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में सेंट जोन्स में हासिल किया था।इससे पहले एक अवसर पर 1939 में किसी टीम ने चौथी पारी में 600 से अधिक रन बनाए थे। इंग्लैंड ने तब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए टाइमलेस टेस्ट मैच में 5 विकेट पर 654 रन बनाए थे। वह मैच ड्रॉ छूटा था। दक्षिण अफ्रीका इस मैच को यदि ड्रॉ करवा लेता है तो वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बना रहेगा। अमला ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे दर्जे के आक्रमण पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया। उन्होंने अपने फुटवर्क और शॉट चयन का बेजोड़ नमूना पेश किया। वे जब 108 रन पर थे तब जानसन की फुलटॉस पर सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए थे लेकिन माइकल हसी गली में कैच करने में नाकाम रहे थे। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह 2 विकेट पर 230 रन से आगे खेलना शुरू किया।उसने पहले सत्र में जाक कैलिस (37) का विकेट गंवाया। उन्होंने स्टार्क की गेंद पर फाइन लेग बाउंड्री पर खड़े जानसन को कैच थमाया। जब लग रहा था कि अमला अपना दोहरा शतक पूरा कर लेंगे तब जानसन की गेंद पर उन्होंने वापस गेंदबाज को कैच थमाया। उन्होंने डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की।इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे रिकी पोंटिंग को भी गेंद सौंपी थी। डिविलियर्स ने चाय के विश्राम से कुछ देर पहले स्पिनर नाथन लियोन पर लगातार 3 चौके जड़कर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे फाफ डु प्लेसिस (27) के साथ छठे विकेट के लिए 102 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटते ही दक्षिण अफ्रीकी पारी सिमटने में देर नहीं लगी। इस बीच डीन एल्गर अपने पदार्पण मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले 38वें खिलाड़ी बन गए। उन्हें जानसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। स्टार्क ने निचले क्रम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। (भाषा)