गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

स्वान सातवें आसमान पर

ग्रीम स्वान
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लेने वाले इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान इस उपलब्धि से सातवें आसमान पर हैं और वह इसलिए भी खुश हैं कि क्योंकि उनके हैरतअंगेज कारनामें से उनकी टीम ने पहले टेस्ट मैच में भारत पर शिकंजा कस दिया।

स्वान ने अपने करियर की तीसरी गेंद पर गौतम गंभीर और छठी गेंद पर राहुल द्रविड़ को पगबाधा आउट किया, जिससे भारत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 155 रन बनाकर संघर्ष कर रहा है।

स्वान अपने टेस्ट करियर के पहले ओवर में दो विकेट लेने का कारनामा दिखाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि मैं अभिभूत हूँ और पहले ओवर में दो विकेट बहुत खास है।

स्वान ने स्वीकार किया कि गंभीर पर फैसला किसी की तरफ भी जा सकता था, लेकिन सौभाग्य से यह उनके पक्ष में गया। उन्होंने कहा हाँ यह किस भी पक्ष में जा सकता था, लेकिन यह मेरे पक्ष में रहा और यही सही था।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम कल पहले ओवर में अच्छी गेंदबाजी करके भारत पर शिकंजा कसने की कोशिश करेगी। यह गेंदबाजी के लिए अनुकूल विकेट नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि यदि हम सही क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे तो पिच से थोड़ी मदद ले सकते हैं। यह बहुत उत्साहजनक है कि हमने भारतीयों पर शिकंजा कस दिया है। हमें कल सुबह अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है।