Last Modified: कोलकाता ,
रविवार, 2 दिसंबर 2012 (18:32 IST)
स्पिन से निपटने पर दिया इंग्लैंड ने जोर
FILE
दूसरे टेस्ट में स्पिन का डटकर सामना करते हुए जीत दर्ज करने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पांच दिसंबर से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पूर्व स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ नेट पर अभ्यास जारी रखा है।
दो स्थानीय क्लब स्पिनरों ने नेट पर मोंटी पनेसर के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अभ्यास कराया। इन दो स्पिनरों में एक बायें हाथ का स्पिनर जबकि एक लेग स्पिनर है। मोंटी ने भी इस दौरान काफी जज्बे के साथ गेंदबाजी की।
इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेटरों दो दल में यहां पहुंचे। केविन पीटरसन दोपहर को पहुंचे। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को गेंदबाजी कोच मुश्ताक अहमद के साथ गंभीर चर्चा में व्यस्त देखा गया।
दोनों टेस्ट में शतक जड़कर अच्छी फार्म में चल रहे कुक को पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक के थ्रो इन पर अभ्यास करते हुए देखा गया। ये दोनों इसके बाद चर्चा में व्यस्त रहे जबकि इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी दो नेट पर अभ्यास करते रहे।
बल्लेबाज जोनी बेयरस्टा ने बाद में स्वीकार किया कि वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दौरान हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन की भारत की स्पिन तिकड़ी से निपटने में सक्षम होने के बावजूद स्पिन को लेकर चुनौती शेष है।
बेयरस्टा ने कहा अब भी मुश्किल होने वाला है। स्पिन विभाग में हमेशा चुनौती बची रहती है। मौसम और रिवर्स स्विंग के कारण हमारे सामने बड़ी चुनौती है लेकिन हम अगले टेस्ट में इससे निपटने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड की टीम जब अभ्यास कर रही थी जो ईडन के विकेट को ढककर रखा गया था। (भाषा)