शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

स्टुअर्ट बिन्नी बने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

स्टुअर्ट बिन्नी
FILE
मीरपुर। भारतीय कप्तान सुरैश रैना ने कहा कि वे स्टुअर्ट बिन्नी के मैच विजयी प्रदर्शन से अभिभूत हैं जिन्होंने चार रन पर छह विकेट चटकाते हुए भारत को बांग्लदेश के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दिलाई और इस दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भी बने।

भारत के 105 रन का बचाव करते हुए बांग्लादेश को 47 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की निर्णायक बढ़त लेने के बाद रैना ने कहा, पिच से मदद मिल रही थी लेकिन गेंदबाजों को पूरा श्रेय जाता है। मोहित शर्मा और बिन्नी अविश्वसनीय थे। मैंने मोहित को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए काफी देखा है लेकिन मुझे नहीं पता था कि बिन्नी वे इस तरह की गेंदबाजी कर सकते हैं।

रैना ने कहा, इस प्रदर्शन से भारत को आगामी इंग्लैंड दौरे से पूर्व आत्मविश्वास मिलेगा। इस शानदार गेंदबाजी से बिन्नी ने बेंगलुरु के अपने साथी गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1993 में 12 रन देकर छह विकेट चटकाए थे। अपना तीसरा मैच खेल रहे बिन्नी का इस प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास बढ़ेगा।

बिन्नी ने कहा, मुझे लगता है कि जब आप शीर्ष पर होते हो तो आप मौके का इंतजार करते हो और आप इसका अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहते हो। मुझे आज यह मौका मिला और मैंने इसका पूरा फायदा उठाया। यह मेरे लिए काफी खुशनुमा पल है।

छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए टीम की रणनीति के बारे में पूछने पर बिन्नी ने कहा, योजना यही थी कि विकेट से मदद मिल रही है इसलिए कड़ी गेंदबाजी की जाए। हम बाउंड्री नहीं देकर उन पर दबाव बनाना चाहते थे। कुछ विकेट चटकाने के बाद हमने अपने ऊपर भरोसा करना शुरू कर दिया था। बांग्लादेश के कप्तान मुशरफिकुर रहीम ने कहा कि 58 रन पर सिमट जाना शर्मनाक है।

उन्होंने कहा, हमारे बल्लेबाजों ने जिस तरह खेला उससे पूरी दुनिया के सामने देश शर्मसार हुआ। रहीम ने कहा, तमीम इकबाल के लिए कुछ भी सही नहीं रहा लेकिन उम्मीद करता हूं कि वे फार्म में वापसी करेंगे। अब भी एक मैच बचा है। उम्मीद करते हैं कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा, तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही थी लेकिन अगर आप विकेट पर समय बिताओ तो 106 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। हमारे बल्लेबाजों ने अपने कुछ शॉट का जिस तरह चयन किया वह सही नहीं था। (भाषा)