स्टुअर्ट क्लार्क द. अफ्रीका दौरे से बाहर
तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क को दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे के लिए जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि वह कोहनी की चोट से उबरने में असफल रहे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयन पैनल ने कहा कि वे छह हफ्ते पहले सर्जरी कराने वाले क्लार्क को चोट से पूरी तरह उबरने के लिए और समय देना चाहते हैं इसलिए दक्षिण अफ्रीका के आगामी टेस्ट दौरे के लिए उनके चयन पर विचार नहीं किया जाएगा।क्लार्क आज तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच के लिए भी न्यू साउथ वेल्स की टीम की ओर से नहीं खेल पाएँगे। चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के दौरे की टीम चुनने के लिए इस मैच का इस्तेमाल करना चाहते थे। पैनल के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने एक बयान में कहा राष्ट्रीय चयन पैनल को सलाह दी गई है कि स्टुअर्ट क्लार्क को आज शेफील्ड मैच में नहीं खिलाया जाएगा क्योंकि हाल में हुई सर्जरी से उबरने के लिए उन्हें पूरा समय दिया जाएगा।हिल्डिच ने कहा एशेज श्रृंखला समेत ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगले 12 महीने के कार्यक्रम को देखते हुए पैनल ने यह फैसला किया है क्योंकि स्टुअर्ट की क्रिकेट में वापसी जरूरी है। फरवरी के अंत में उनके न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलने पर फैसला किया जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के मेडिकल स्टाफ की सलाह ली जाएगी। उनके अनुसार दुर्भाग्यवश इसी कारण स्टुअर्ट को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुना जाएगा, जिसकी घोषणा अगले हफ्ते होनी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। ब्रेट ली पहले ही इस दौरे पर नहीं जाएँगे और क्लार्क की अनुपस्थिति से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट श्रृंखला जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 26 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में पहला टेस्ट खेलेगी।