गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नागपुर (वार्ता) , गुरुवार, 6 नवंबर 2008 (21:52 IST)

सोबर्स और स्टीव की बराबरी पर पहुँचे सचिन

सचिन तेंडुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने में वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ की बराबरी पर संयुक्त चौथे स्थान पर पहुँच गए हैं।

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज यहाँ अपना 40वाँ शतक बनाया जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका दसवाँ शतक है। सचिन ने इस तरह अपने एक चौथाई शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना दिए हैं।

मास्टर ब्लास्टर अब एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने में संयुक्त चौथे स्थान पर आ गए हैं। सचिन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्टों में यह दसवाँ शतक है। सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्टों में 10 शतक और स्टीव ने इंग्लैंड के खिलाफ 46 टेस्टों में 10 शतक बनाए हैं।

किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डान ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों में 19 शतक बनाए हैं। दूसरे नम्बर पर भारत के सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 मैचों में 13 शतक बनाए हैं। इंग्लैंड के जैक हाब्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 मैचों में 12 शतक बनाकर तीसरे नम्बर पर हैं।