• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 मई 2012 (20:02 IST)

सिद्धार्थ माल्या ने अमेरिकी महिला को आड़े हाथों लिया

सिद्धार्थ माल्या ने अमेरिकी महिला को आड़े हाथों लिया -
FILE
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मालिक सिद्धार्थ माल्या ने अपनी आईपीएल टीम के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पोमेरबाश के अमेरिकी महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद शुक्रवार को अपने ट्विट में उक्त महिला को आड़े हाथों लिया। टीम के निदेशक सिद्धार्थ ने महिला पर बकवास करने का आरोप लगाया।

उन्होंने यहां तक कहा कि वह गुरुवार रात मेरे पीछे पड़ गई थी और मुझसे मेरी बीबीएम (ब्लैकबेरी मैसेंजर) पिन मांग रही थी। बाद में सिद्धार्थ ने अपने ट्विट का बचाव किया और कहा कि वे उसके चरित्र पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, बल्कि केवल सचाई बयां कर रहे हैं।

सिद्धार्थ से जब पूछा गया कि क्या उनकी टिप्पणी को अपमानजनक समझा जाए, उन्होंने ‘एनडीटीवी’ से कहा- ‘मैं केवल सचाई सामने रख रहा हूं। मैं अपने किसी बयान को वापस नहीं ले रहा हूं। उसने (महिला) जो कुछ कहा- यह ट्विट उसके जवाब में था। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है।’

उन्होंने कहा- ‘मैंने साफ कहा है कि यदि ल्यूक ने कुछ गलत किया होगा तो वह जरूरी प्रतिबंध झेलेगा। मैं इसे अपमानजनक नहीं मानता, क्योंकि मैंने सुना था कि महिला अपने मंगेतर की पिटाई के बारे में बात कर रही थी। वह लड़का वास्तव में उसका मंगेतर नहीं था।’

सिद्धार्थ ने कहा कि ल्यूक मेरा खिलाड़ी है और आरसीबी एक परिवार जैसा है। इसलिए मैं निश्चित तौर पर अपने खिलाड़ी के बचाव की कोशिश करूंगा, लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने अभी तक उससे बात नहीं की। पोमेरबाश को शहर के एक होटल में अमेरिकी महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और उसके मंगेतर की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है कि यदि ल्यूक गलत होगा तो मुझ पर विश्वास कीजिए उसे आवश्यक दंड मिलेगा, लेकिन वह लड़की जो कुछ कर रही है वह मूर्खता है।

उन्होंने आगे लिखा कि पहले एसआरके (शाहरुख खान) और अब यह। प्रत्येक एक अच्छे विवाद को पसंद करता है। लोग केवल क्रिकेट का लुत्फ क्या नहीं उठाते। क्या प्रत्येक कल क्रिस (गेल) के शतक को भूल गया। बाद में जब सिद्धार्थ से उनके विवादास्पद ट्विट के बारे में पूछा गया तो वह अपना आपा खो बैठे और एक पत्रकार पर चिल्लाए ‘मुझे मत छूना।’

जब पत्रकार ने सिद्धार्थ से कहा कि उन्हें पत्रकारों को गाली नहीं देना चाहिए तो उन्होंने अपनी कार का दरवाजा खोल दिया और कहा- मैं तुम्हें गाली देता हूं। इससे पहले टीम के सिद्धार्थ ने मीडिया को संबोधित करते हुए घटना पर खेद जताया और जांच एजेंसियों की पूरी मदद करने का वादा किया।

उन्होंने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं थी। ल्यूक ने क्या किया और क्या घटना हुई, मुझे पूरी जानकारी नहीं है। जैसे मेरे पिता (विजय माल्या) ने पहले कहा था, हमें खेद है कि यह घटना हुई। हम निश्चित तौर पर संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे, लेकिन अभी मैं नहीं जानता कि क्या कुछ हुआ था। (भाषा)