Last Modified: लंदन (भाषा) ,
रविवार, 3 जून 2007 (16:05 IST)
साजिद वेस्टइंडीज श्रृंखला से बाहर
साजिद मेहमूद की काउंटी लंकाशायर ने घोषणा की है कि इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज का ऑपरेशन होगा, जिसके कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सिरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएँगे।
25 वर्षीय मेहमूद का मंगलवार को डबल हर्निया का ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन के कारण वह पाँच या छह सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएँगे।
लंकाशायर के क्रिकेट प्रबंधक माइक वाटकिंसन ने कहा विश्व कप से लौटने के बाद से ही वह असहज महसूस कर रहे थे। हमारे चिकित्सकीय स्टाफ ने इसका कारण जानने का फैसला किया। अब अगले हफ्ते उनका ऑपरेशन होगा।
उन्होंने कहा इंग्लैंड को स्थिति की जानकारी है। हम पाँच से छह हफ्ते बाद ही उनके क्रिकेट के मैदान पर लौटने की उम्मीद कर सकते हैं।
मेहमूद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के अलावा दो ट्वंटी-20 और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भी नहीं खेल पाएँगे।
कुछ दिन पहले काउंटी और इंग्लैंड टीम में उनके साथी एंड्रयू फ्लिंटॉफ का भी ऑपरेशन हुआ था।