मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 12 सितम्बर 2008 (19:05 IST)

साइमंड्‍स के नहीं आने का लाभ मिलेगा-सहवाग

एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया वीरेन्द्र सहवाग
'टीम इंडिया' के आक्रामक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि भारत दौरे के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंड्रयू साइमंड्‍स जैसे दिग्गज खिलाड़ी के नहीं होने का हमें फायदा मिलेगा।

सहवाग ने नियो स्पोटर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि यह खुशी की बात है कि साइमंड्‍स जैसे शानदार खिलाड़ी भारत दौरे पर नहीं आ रहे हैं। हमें इसका लाभ होगा।

हालाँकि उन्होंने साथ ही जोड़ा कि एक अच्छे खिलाड़ी के नहीं होने से आपसी प्रतिद्वंदिता में कमी तो आती है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास साइमंड्‍स के अलावा भी कई अन्य बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

सहवाग ने कहा हालाँकि हमें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी नंबर एक टीम है। हमें उनसे जोरदार चुनौती मिलेगी। यह पूछने पर कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास कोई क्वालिटी स्पिनर नहीं है? उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कमी यहाँ खलेगी। उपमहाद्वीप की पिचों पर स्पिनर अच्छा प्रदर्शन करते रहें हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास कोई क्वालिटी स्पिनर नहीं होने का उनपर प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि अभी मेरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सिरीज पर लगा हुआ है1 मैं इसके लिए तैयारी कर रहा हूँ। इसके अलावा मैं ईरानी ट्रॉफी में खेलने को लेकर भी उत्सुक हूँ। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों कप्तान रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन के चोटिल होने के सवाल पर सहवाग ने कहा कि अभी टेस्ट शुरू में होने में काफी समय है तब तक वे पूरी तरह ठीक हो जाएँगे। वे मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं।

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम खासकर साइमंड्‍स और हेडन के साथ हुई भिड़ंत की चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि देखिए हम पुरानी बातें कब की भूल चुके हैं। यह एक नई सिरीज होगी। हम जी-जान से इसे जीतने की कोशिश करेंगे1 फिर दूसरी बात हम खेलकर मैच जीतना चाहेंगे। इस बार वैसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।

आईसीसी टेस्ट टीम में चुनने के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा कि मेरा इस वर्ष टेस्ट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। मैंने ढेर सारे रन बनाए। मुझे खुशी है कि मुझे इस टीम में चुना गया। यह पूछने पर कि जब आप खुद ही कह रहे हैं कि आपने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है तो जब कभी अनिल कुंबले की जगह कप्तानी की बात आती है तो महेन्द्रसिंह धोनी का नाम सामने आ जाता है।

इसके अलावा कुछ पूर्व खिलाड़ी भी आपको कप्तान बनाने की वकालत कर रहें हैं उन्होंने कहा कि इन बातों को छोड़िए। मैं कप्तान बनूँ या ना बनूँ मैं टीम को अपनी सलाह देता रहूँगा। मेरा काम टीम को जीत दिलाना है। हर खिलाड़ी को अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।

सहवाग ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि कुछ और भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी पुरस्कार मिल सकते थे, लेकिन मुझे खुशी है कि धोनी और युवराजसिंह को दो पुरस्कार मिले। इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और उसी का उन्हें नाम मिला है। यह वर्ष उनके लिए श्रेष्ठ रहा।

अपने टखने की चोट के बारे में उन्होंने कहा कि अब मेरा टखना पूरी तरह ठीक है और मैं खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूँ। यह पूछने पर कि क्या आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तिहरे शतक बनाने की सोच रहें हैं? सहवाग ने कहा देखिए आप क्रिकेट में कोई काम सोचकर नहीं कर सकते हैं, लेकिन मेरी कोशिश होगी कि अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूँ।

दिल्ली के युवा खिलाड़ियों के बारे में उन्होंने कहा कि दिल्ली टीम के मिथुन मिन्हास, मयंक तेहलान, प्रदीप सांगवान और विराट कोहली जैसे युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी टीम इंडिया में आने को तैयार हैं।