Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
मंगलवार, 6 जनवरी 2009 (17:21 IST)
सहवाग, सचिन पुरस्कारों की होड़ में
भारत के विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और धुरधंर बल्लेबाज युवराज सिंह वर्ष 2008 में टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्रिकइंफो पुरस्कारों की होड़ में शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ और तेज गेंदबाज डेल स्टेन तथा श्रीलंका के अबूझ स्पिनर अजंता मेंडिस भी इन पुरस्कारों के नामांकन में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका 11 जीत और दो हार के साथ 2008 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बनने की दावेदार है। भारत 2008 में 19 एकदिवसीय जीतों के साथ सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम बनने की दावेदार है।
सहवाग को गाले में श्रीलंका के खिलाफ उनके मैच विजयी दोहरे शतक और चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 83 रन की मैच विजयी पारी के लिए दो नामांकन मिले हैं।
भारत को एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजी में 11 में से चार और गेंदबाजी में दस में से तीन नामांकन मिले हैं। सचिन के ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला में दो फाइनल में 117 और 91 रनों तथा युवराज के इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो शतकों को नामांकन मिला है।