• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (12:30 IST)

सहवाग ने टीम को फाइनल में पहुँचाया

सहवाग ने टीम को फाइनल में पहुँचाया -
वीरेन्द्र सहवाग के तूफानी अर्धशतक की मदद से ओएनजीसी ने यहाँ कालेज ग्रुप को 67 रन से हराकर गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

ओएनजीसी खालसा कालेज में रविवार को होने वाले फाइनल में इंडियन एयरलाइन्स से भिड़ेगा।

दिल्ली के स्टार खिलाड़ी सहवाग (68) और गौतम गंभीर (67) की शानदार पारियों की मदद से ओएनजीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 306 रन बनाए।

कालेज ग्रुप इसके जवाब में 35.3 ओवर में 239 रन ही बना पाया। सहवाग को ' मैन ऑफ द मैच' चुना गया।