• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सचिन से मुकाबले का इंतजार-कमिन्स

सचिन से मुकाबले का इंतजार-कमिन्स -
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी की नई सनसनी पैट कमिन्स की नजरों में सचिन तेंडुलकर भारतीय क्रिकेट के ‘रॉकस्टार’ हैं लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अगले महीने होने वाली श्रृंखला के दौरान इस स्टार बल्लेबाज के साथ संभावित मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

इस महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत में सात विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कमिन्स की निगाहें अब तेंडुलकर को गेंदबाजी करने पर लगी है। दिलचस्प तथ्य यह है कि जब तेंडुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था उसके साढ़े तीन साल बाद कमिन्स का जन्म हुआ था। कमिन्स ने ‘द सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘‘वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं उन्हें खेलते हुए देखकर ही बड़ा हुआ हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में भी उनके सामने मैच जीतना आसान नहीं होगा। सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाज बड़ी चुनौती होंगे। उम्मीद है कि उनके सामने सभी गेंदबाज दबाव में नहीं आएंगे और आशा है कि गेंदबाज उन्हें एक अन्य बल्लेबाज की तरह ही देखेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अभी मैं उन जैसे स्टार खिलाड़ी के खिलाफ खेलने के बारे में सोच रहा हूं। मैं इसको लेकर बहुत रोमांचित हूं। भारत में सचिन तेंडुलकर के चाहने वालों की बहुत बड़ी संख्या है और वह वहां के रॉकस्टार’ हैं। उन जैसे बल्लेबाज के खिलाफ खेलना कुछ अलग ही अनुभव होगा।’’

कमिन्स को संभवत: अगले इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में रखा जाएगा लेकिन यह युवा गेंदबाज अभी इस बारे में नहीं सोच रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में अभी इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। अभी इसमें काफी समय है।’’ (भाषा)