1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सचिन नहीं रहेंगे नंबर वन

मास्टरब्लास्टर सचिन तेंडुलकर
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की टेस्ट बल्लेबाजी में नंबर वन रैंकिंग की कुर्सी इस हफ्ते छिन जाएगी। सचिन के अपदस्थ होने का कारण उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि कैरेबियाई दौरे से उनका विश्राम है और दोबारा इस ताज को हासिल करने के लिए उन्हें भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

FILE
सचिन फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला जैक्स कैलिस के साथ संयुक्त पहले स्थान पर हैं लेकिन वे वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार से शुरू हो रही श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं। आईसीसी नियमों के मुताबिक किसी टेस्ट मैच से अनुपस्थित रहने पर हर खिलाडी के रेटिंग अंक में एक प्रतिशत की कमी आ जाती है।

इस कारण सचिन के रेटिंग अंक इस हफ्ते कैलिस से कम हो जाएंगे और कैलिस नंबर वन के अकेले हकदार बन जाएंगे। फिलहाल सचिन पर रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट से भी पिछड़ने का खतरा बना हुआ है।

सचिन के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग, धुरंधर बल्लेबाज गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज जहीर खान जैसे कई सीनियर भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए हैं और उन्हें भी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ सकता है। (एजेंसी)