गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

सचिन का शतक, भारत 311/5

नागपुर टेस्ट में भारत मजबूत

क्रिकेट
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सिरीज के अंतिम और निर्णायक टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के पहले दिन सचिन तेंडुलकर के शतक (109), वीरेंद्र सहवाग (66) और वीवीएस लक्ष्मण (64) के अर्धशतकों की बदौलत अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेसन क्रेजा ने तीन, जबकि जॉनसन और वॉटसन ने एक-एक विकेट लिया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पाँच विकेट पर 311 रन बना लिए थे। अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे सौरव गांगुली (27) और कप्तान महेंद्रसिंह धोनी (4) क्रीज पर मौजूद थे।

सचिन ने आज अपने टेस्ट करियर का 40वाँ शतक बनाया। सचिन को इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने चार जीवनदान भी दिए। जेसन क्रेजा ने 12, माइकल हसी ने 63, मिशेल जॉनसन ने 85 और ब्रेट ली ने 96 के स्कोर पर सचिन को आउट करने के मौके गँवाए।

हालाँकि सचिन ने आज बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन उनके 40वें शतक में उन्हें मिले चार जीवनदानों का भी योगदान रहा। शतक बनाने के बाद सचिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और जॉनसन ने नई गेंद से उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। सचिन ने 188 गेंदों का सामना करके 109 रन बनाए और इस दौरान 12 चौके भी लगाए।

आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सहवाग और नए बल्लेबाज मुरली विजय की अगुवाई में बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े।

भारत की अच्छी शुरुआत को पहले सत्र के खत्म होने से कुछ पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेसन क्रेजा ने बिगाड़ दिया। एक समय 98/0 के स्कोर पर चल रही भारतीय पारी को क्रेजा (2 विकेट) और शेन वॉटसन (एक विकेट) ने लंच के समय 122/3 कर दिया।

ऐसे समय में भारतीय पारी को सचिन तेंडुलकर और वीवएस लक्ष्मण ने सहारा दिया। सचिन ने कमजोर गेंदों को बड़ी बेरहमी से पीटा। उन्होंने यहाँ अपने टेस्ट करियर 52वाँ अर्धशतक जमाया। सचिन क्रेजा के खिलाफ खासतौर पर सख्त नजर आए। कभी-कभी तो सचिन ने क्रेजा की बेहतरीन गेंदों को भी सीमा रेखा के पार भेजा।

जमकर बल्लेबाजी कर रहे सचिन का भाग्य ने भी उस समय साथ दिया जब वे 85 के निजी योग पर थे। सचिन क्रेजा की ऑफ स्टम्प से बाहर जाती हुई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से छह रनों के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन वे स्ट्रोक को पूरी तरह टाइम नहीं कर पाए, जिससे एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री पर मिशेल जॉनसन के लिए ऊँचा कैच गया, लेकिन जॉनसन इस आसान कैच को लपक नहीं पाए।

लक्ष्मण ने भी दूसरे छोर पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। पोंटिंग ने लक्ष्मण पर अलग-अलग फील्डिंग कॉम्बिनेशन से गेंदबाजी करवाई, लेकिन वे लक्ष्मण को रन बनाने से नहीं रोक पाए। लक्ष्मण।

लक्ष्मण ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 37वाँ अर्धशतक लगाया। उन्होंने सचिन के के साथ चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़कर शतकीय साझेदारी भी निभाई। लक्ष्मण 64 रनों के निजी योग पर क्रेजा का तीसरा शिकार बने। लक्ष्मण को क्रेजा ने हैडिन के हाथों विकेट के पीछे कैच करवाया।

गौतम गंभीर की गैर मौजूदगी में सहवाग के साथ मुरली विजय ने पारी की शुरुआत की। सहवाग ने देखते ही देखते अपनी धुआँधार बल्लेबाजी से अर्धशतक लगा दिया। सहवाग ने अपने 50 रन केवल 45 गेंदों में पूरे किए।

दूसरे छोर पर अपना पहला टेस्ट खेल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने धैर्य से अपनी पारी शुरू की। विजय जब 33 रनों के निजी योग पर थे, तब वे शेन वॉटसन की गेंद पर विकेट कीपर हैडिन को कैच दे बैठे।

भारत का पहला विकेट 98 रनों के स्कोर पर गिरा। पहला विकेट गिरने के बाद मैदान में उतरे राहुल द्रविड़ बिना खाता खोले स्पिन गेंदबाज क्रेजा का शिकार बन गए। द्रविड़ अपने ससुराल (नागपुर) में खाता भी नहीं खोल पाए।

दो विकेट खो देने के बाद सहवाग और सचिन तेंडुलकर की जोड़ी मैदान में थी और उम्मीद थी कि यहाँ से भारत के लिए बड़ी साझेदारी निभाई जाएगी, लेकिन अपना पहला टेस्ट खेल रहे क्रेजा ने सहवाग (66) को बोल्ड करके भारतीय उम्मीदों को करारा झटका दिया।


भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का ऑनलाइन स्कोरकार्ड