1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

संतुष्ट नजर नहीं आते मियाँदाद-अकरम

पीसीबी
जावेद मियाँदाद के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के महानिदेशक पद से इस्तीफे के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि समस्या इस पूर्व बल्लेबाज के साथ है क्योंकि किसी भी भूमिका में वे संतुष्ट नजर नहीं आते।

अकरम ने कहा कि जब भी जावेद भाई को कोई भूमिका दी गई तो उन्हें कुछ समस्याएँ थीं। वे काफी समय के पाकिस्तान क्रिकेट के साथ हैं लेकिन मुझे लगता है कि उनके साथ जरूर कोई समस्या है।

इस पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि मियाँदाद के इस्तीफे के पीछे कुछ ठोस कारण होगा।

उन्होंने कहा कि देखिए कारण के बारे में अब तक मुझे कुछ नहीं पता। मुझे पूरा यकीन है कि इस्तीफे के पीछे कुछ कारण होंगे। हम सभी को कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि क्या कारण है।