संगकारा का शतक, श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट ड्रॉ
कप्तान कुमार संगकारा (119) के शानदार शतक और उनकी तिलन समरवीरा (नाबाद 87) के साथ पांचवे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट वर्षा से प्रभावित पांचवे दिन ड्रॉ करा लिया।श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 334 रन बनाए, लेकिन वर्षा आ जाने के कारण फिर खेल संभव नहीं हो पाया। इंग्लैंड ने तीन टेस्टों की सिरीज 1-0 से जीत ली।श्रीलंका ने आखिरी दिन जब खेलना शुरु किया तो उसका स्कोर तीन विकेट पर 112 रन था। संगकारा 44 और रंगना हेरात दो रन पर नाबाद थे। श्रीलंका पर से हार का खतरा अभी टला नहीं था। उसे इंग्लैंड की 193 रन की बढ़त को पहले पीछे छोड़ना था।संगकारा और हेरात टीम के स्कोर को 185 तक ले गए। आखिर आफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने हेरात को पगबाधा किया। हेरात ने 72 गेंदों में 36 रन बनाए। श्रीलंकाई कप्तान को समरवीरा के रुप में अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम के लिए ड्रॉ सुनिश्चित कर दिया। संगकारा अपना 25वां शतक बनाने के बाद जेम्स एंडरसन का शिकार बने।संगकारा ने 346 मिनट क्रीज पर रहकर 249 गेंदों का सामना किया और 119 रन की मैच बचाओ पारी में 16 चौके लगाए। समरवीरा ने 128 गेंदों में नौ चौकों के सहारे बेशकीमती नाबाद 87 रन बनाए।श्रीलंका का पांचवा विकेट 326 के स्कोर पर गिरा लेकिन इसके कुछ देर बाद वर्षा आ गई। चायकाल जल्दी ले लिया मगर फिर खेल संभव नहीं हो पाया। इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन ने 81 रन पर दो विकेट लिए जबकि क्रिस ट्रेलेट, स्टुअर्ट ब्रॉड और स्वान को एक-एक विकेट मिला।पहली पारी में 48 रन पर छह विकेट लेने वाले ट्रेमलेट को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। ट्रेमलेट और प्रसन्ना जयवर्धने संयुक्त रुप से 'मैन ऑफ द सिरीज' रहे। (वार्ता)