Last Modified: नई दिल्ली/कोलम्बो ,
मंगलवार, 21 जून 2011 (00:52 IST)
श्रीलंका प्रीमियर लीग 'निजी पार्टी'
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) को एक निजी पार्टी का टूर्नामेंट बताते हुए उसमें भारतीय खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है, लेकिन इस लीग की विजेता ट्वेंटी-20 टीम को चैम्पियंस लीग के लिए मंजूरी दे दी।
चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के आयोजकों ने सोमवार को कहा कि चैम्पियंस लीग से पहले छह टीमों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में श्रीलंका से भी एक टीम होगी। इसके अतिरिक्त इस टूर्नामेंट में भारत, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें भी होंगी।
चैम्पियंस लीग भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्डो का संयुक्त आयोजन है। इस बीच श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सचिव निशांत रणतुंगा ने कहा कि जहां तक एसएलसी का संबंध है तो एसएलपीएल की विजेता टीम चैम्पियंस लीग में खेलेगी।
हालांकि चैम्पियंस लीग की तकनीकी समिति के सदस्य सुंदर रमन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए कोई जवाब नहीं दिया है। (वार्ता)