• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

श्रीलंका ने इंग्लैंड को 157 रन से हराया

श्रीलंका
FILE
चेस्टर ली स्ट्रीट (ब्रिटेन)। तिलकरत्ने दिलशान की 88 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद सचित्रा सेनानायके (चार विकेट) और नुआन कुलशेखरा (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने आज यहां दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 157 रन से हराया।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 26.1 ओवर में 99 रन पर सिमट गई और पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई।

सेनानायके ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7.1 ओवर में एक मेडन से 13 रन देकर चार विकेट झटके। कुलशेखरा ने छह ओवर में तीन मेडन से 15 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।

इंग्लैंड के लिए केवल कप्तान इयान मोर्गन ने 40 रन की पारी खेली। उनके अलावा इयान बेल (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके, कोई और बल्लेबाज 10 अंक तक नहीं जा सका।

इससे पहले दिलशान ने वनडे क्रिकेट में 35वां अर्धशतक जमाया जो 16वें ओवर में रन आउट से बचे। उनके अलावा एशान प्रियरंजन ने 43 रन, कुमार संगकारा ने 40 और एंजेलो मैथ्यूज ने 30 रन की पारी खेली।

चोटिल एलिस्टर कुक की जगह इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान मोर्गन ने लगातार दूसरे मैच में टास जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने प्रियरंजन का विकेट लेते ही वनडे क्रिकेट में अपना 250वां विकेट हासिल किया। उन्होंने 38 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए जबकि हैरी गुर्ने ने अंत में तीन विकेट हासिल किए।

शानदार फार्म में चल रहे दिलशान ने 63 गेंद में चार चौके जमाकर अपने 50 रन पूरे किए। उन्होंने और संगकारा ने 96 रन की भागीदारी निभाई। (भाषा)