श्रीलंका-इंग्लैंड के रन आउट विवाद में गलती किसकी
बर्मिंघम। श्रीलंका ने पांचवें वन-डे में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर 3-2 से सीरिज पर कब्जा कर लिया। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 50 रन देकर 3 विकेट लिए। श्रीलंका ने इंग्लैंड को 219 रनों पर आउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 62 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। महेला जयवर्धन (53) और लाहिरू तिरिमन्ने (नाबाद 62) ने श्रीलंका की पारी को संभाला। एंजेलो मैथ्यूज ने 34 गेंदों पर 42 रन बनाए और दस गेंद बाकी रहते श्रीलंका को जीत दिलवा दी। जब इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रहा था, तब एक विवाद हुआ। सचित्रा सेनानायके ने नान स्ट्राइकर छोर पर जोस बटलर को रन आउट कर दिया। चौथे वन-डे में 121 रन बनाने वाले बटलर 21 के स्कोर पर रन आउट हो गए। टीम की हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा कि आप एंजेलो मैथ्यूज से पूछिए। हम निराश हैं, मैं होता तो ऐसा नहीं करता, वहीं मैथ्यूज ने कहा कि हमने उन्हें दो बार चेताया था लेकिन इसके बाद हम और क्या कर सकते थे। (एजेंसी)