• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कराची , बुधवार, 22 जून 2011 (19:13 IST)

श्रीलंका, इंग्लैंड के पाक दौरों की मेजबानी यूएई को

श्रीलंका, इंग्लैंड के पाक दौरों की मेजबानी यूएई को -
श्रीलंका और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के इस वर्ष के पाकिस्तान दौरे की मेजबानी तटस्थ देश के रूप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सौंपी गई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संचालन निदेशक जाकिर खान ने कहा कि श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मुकाबले क्रमश: अबुधाबी और दुबई में खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन श्रृंखलाओं के लिए कई स्थानों पर विचार हुआ लेकिन अंतत: यूएई के नाम पर ही सहमति बन सकी।

श्रीलंका के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर में तीन टेस्ट, पांच वनडे और एकमात्र ट्‍वेंटी-20 मैच खेला जाना है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला को अभी अंतिम रूप दिया जाना है। इस श्रृंखला में भी तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो ट्‍वेंटी-20 मैच होने की संभावना है।

यूएई ने गत वर्ष भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के पाकिस्तान दौरे की मेजबानी की थी और वह पाकिस्तान की घरेलू श्रृंखलाओं की मेजबानी के लिए स्थायी अनुबंध की इच्छा भी व्यक्त कर चुका है। (वार्ता)