Last Modified: हैदराबाद ,
रविवार, 8 जून 2014 (18:43 IST)
श्रीनिवासन को आईसीसी अध्यक्ष बनाने के लिए दबाव डाला
FILE
हैदराबाद। प्रभावशाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस महीने मेलबोर्न में होने वाली बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से निलंबित नारायणस्वामी श्रीनिवासन को विश्व क्रिकेट का अध्यक्ष बनाने के लिए दबाव डाला है।
बीसीसीआई ने बताया कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के विवादास्पद पुनर्गठन पर सहमति से पहले से उसने इससे अलग होने की धमकी दी है।
श्रीनिवासन का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बनने पर दबाव देने का मामला एमसीजी की 23 जून को होने वाली सालाना सम्मेलन के लिए ज्वलंत मामला है। भारतीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा निलंबित किए जाने के बाद श्रीनिवासन की उम्मीदवारी का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है।
श्रीनिवासन को आईपीएल में सट्टेबाजी मामले के बाद उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के अध्यक्ष वैली एडवर्ड ने पिछले माह श्रीनिवासन से संपर्क किया लेकिन श्रीनिवासन ने कहा कि वे अपने रुख पर कायम है। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा इस महीने के अंत तक भारत आईसीसी के महत्वपूर्ण पद पर होगा। श्रीश्रीनिवासन वहां जा रहे। अब उन पर उच्चतम न्यायालय का कोई प्रतिबंध नहीं है। हम दोनों मेलबोर्न जा रहे है।
पिछले 4 महीनों में हमने सभी आईसीसी सदस्यों के साथ सारे मुद्दों को सुलझा लिया है और उन्हें आईसीसी के नए वित्तीय मॉडल और रूपरेखा के बारे में निश्चिंत किया है।
पटेल ने कहा मीडिया में कई ने हमारी काफी आलोचना की और इनमें से काफी सहमत नहीं थे लेकिन हमने उन्हें बताया कि अगर भारत को उचित राशि और महत्वपूर्ण प्रस्ताव नहीं मिलेगा तो भारत को स्वयं दूसरी आईसीसी गठित करने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। (वार्ता)