Last Modified: कोलकाता ,
रविवार, 22 मई 2011 (10:27 IST)
व्हाटमोर, दाहिया ने गंभीर की तारीफ की
कोलकाता नाइट राइडर्स के थिंक टैंक ने गौतम गंभीर की उनकी कुशल कप्तानी के लिए तारीफ करते हुए कहा कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टीम में काफी लोकप्रिय है।
टीम के कोच डेव व्हाटमोर और उनके सहायक विजय दाहिया ने आज मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व गंभीर की सराहना की।
व्हाटमोर ने कहा कि गंभीर एक बेहतरीन कप्तान है। वह जिस तरह से अपना काम करता है वह बेजोड़ है। वह मोर्चे से अगुआई करते हैं, उनके पास चतुर दिमाग है। लोग उन्हें पसंद करते हैं और वह ड्रेसिंग रूम में काफी लोकप्रिय है।
दिल्ली के पूर्व कोच दाहिया ने कहा आप समय के साथ बेहतर होते हो। उनके बारे में सबसे अच्छी चीज है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं।
उन्होंने कहा उनके लिए टीम पहले है और फिर कप्तान। वह हमेशा टीम के बारे में पहले सोचते हैं। यह किसी नेता की सबसे बड़ी विशेषता है। उसके अंदर वह सभी विशेषताएं मौजूद हैं, जो आपको एक कप्तान में चाहिए। (भाषा)