वॉटसन ने दी वार्न को 'विदाई जीत'
रॉयल्स जीत ने मुंबई की धड़कनें तेज की
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार शेन वॉटसन के धांसू हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आज यहां आईपीएल 4 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 41 गेंदें शेष रहते 10 विकेट से हराकर आखिरी आईपीएल मैच खेल रहे अपने कप्तान शेन वार्न को 'विदाई के उपहार' में जीत दिला दी।वार्न के हमवतन वॉटसन ने पहले घातक अंदाज में गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट निकाले और फिर बल्लेबाजी में अपने बेरहम प्रहारों से मात्र 47 गेंदों पर 89 रन बनाकर राजस्थान की जीत सुनिश्चित कर दी। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में नौ चौके और छह छक्के जड़े।वॉटसन के खतरनाक झटकों के बावजूद रोहित शर्मा (58) के तेज तर्रार अर्द्धशतक और कप्तान सचिन तेंडुलकर (31) की जिम्मेदारी भरी पारी की बदौलत गत उपविजेता मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 133 रन बना लिए थे। जबाव में वॉटसन की आतिशी पारी से राजस्थान ने मात्र 13.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 134 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिए।मात्र 134 रन के औसत लक्ष्य को पाने में अकेले वॉटसन का योगदान 89 रन रहा। उन्होंने ओपनर राहुल द्रविड़ (43) के साथ पहले विकेट के लिए 13.1 ओवर में 134 रन की अविजित मैच विजयी साझीदारी की, जिसमें द्रविड़ के हिस्से में मात्र 43 रन थे।वॉटसन जब 70 का स्कोर पार कर चुके थे तो द्रविड़ मात्र सात रन पर थे लेकिन वॉटसन का रौद्र रूप देखकर उन्होंने भी बहती गंगा में हाथ धोया और मात्र 32 गेंदों में छह चौकों की मदद से 43 रन ठोक दिए। द्रविड़ ने विजयी चौका भी जड़ा।टूर्नामेंट के प्लेआफ की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी राजस्थान टीम ने अपने इस आखिरी लीग मैच में जीत के साथ ही मुंबई का प्लेआफ में पहुंचने का समीकरण उलझा दिया।मुंबई के अब भी 13 मैचों से 16 अंक हैं और रन रेट के गुणा भाग की मदद लिए बिना प्लेआफ में पहुंचने के लिए उसे अपने आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हर हाल में हराना होगा। कोलकाता के भी 13 मैचों से 16 अंक हैं और फिलहाल रन रेट में वह मुंबई से बेहतर है। राजस्थान के 14 मैचों से 13 अंक रह गए हैं।वॉटसन तो ऐसा लग रहा था कि मानों सिर्फ जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरे थे। खेल के हर क्षेत्र में मैदान पर सिर्फ वॉटसन का ही सिक्का चल रहा था। तीन विकेट लेने और धुआंधार 89 रन बनाने के अलावा उन्होंने क्षेत्ररक्षण में भी कमाल दिखाते हुए सचिन तेंडुलकर का महत्वपूर्ण कैच लपका। आईपीएल 4 में रॉयल्स की ओर से पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बडी साझीदारी वॉटसन और द्रविड़ के बीच इसी मैच में बनी। टूर्नामेंट में खौफ का पर्याय बन चुके लसित मलिंगा, लगातार निखरते मुनाफ पटेल और फिरकी के बाजीगर हरभजन सिंह, सभी वॉटसन के सामन पस्त दिखे। मलिंगा और भज्जी ने तो प्रति ओवर 10 से ज्यादा रन लुटाए।वॉटसन ने मैच के पहले ही ओवर में मुनाफ को चौका जड़ा और दूसरे ओवर में भज्जी को दो छक्के जड़कर अपने खतरनाक इरादे जता दिए। चौथे ओवर में उन्होंने मलिंगा को दो चौके जड़े और छठे ओवर में फिर से मलिंगा को दो चौके तथा एक छक्का जड़कर बता दिया आज उन्हें रोक पाना किसी के वश में नहीं है।सातवें ओवर में उन्होंने धवल कुलकर्णी को एक चौका और एक छक्का लगाया तो आठवें ओवर में हरभजन को तीन चौके तथा 10वें ओवर में मलिंगा को छक्का जडकर टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड दी। उन्होंने 13वें ओवर में फिर से मलिंगा को छक्का जड़ा।इससे पहले मुंबई ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो वॉटसन ने अपने पहले स्पेल में ही मुंबई को दोहरा झटका देकर सनसनी मचा दी।उन्होंने मैच के दूसरे ओवर में ओपनर सात रन के स्कोर पर टी सुमन (5) को अशोक मीनारिया के हाथों कैच कराया और फिर चौथे ओवर में 17 रन के टीम स्कोर पर अंबाती रायुडु (2) को रोस टेलर के हाथों कैच करा मुंबई की कमर तोड दी। आलम यह था कि मुंबई को 50 रन का आंकड़ा छूने में नौ ओवर लग गए।रोहित के जुझारू अर्द्धशतक से मुंबई 133 रन के औसत स्कोर तक पहुंच सकी। रोहित और सचिन तेंडुलकर के बीच तीसरे विकेट के लिए 7.3 ओवर में 48 रन की महत्वपूर्ण साझीदारी हुई।इसके बाद रोहित ने चौथे विकेट के लिए कीरोन पोलार्ड (20) के साथ 5.3 ओवर 53 रन की तूफानी साझीदारी कर टीम को लडने लायक स्कोर तक पहुंचाया। रोहित ने 47 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का जड़ा।हालांकि सचिन और रोहित ने मुंबई की पारी संभालने की पूरी कोशिश की। सचिन 35 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज अमित सिंह का शिकार बन गए। अमित की शॉर्ट पिच गेंद को कट करने की कोशिश में वह थर्डमैन पर वॉटसन के हाथों लपके गए।सचिन के आउट होने के बाद रोहित ने आक्रामक रूख अपना लिया लेकिन 118 रन के टीम स्कोर पर पोलार्ड के आउट होने के बाद मुंबई की लय बिगड गयी और राजस्थान के गेंदबाज हावी हो गए। पोलार्ड 18 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाकर वॉटसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अपना अंतिम आईपीएल मैच खेल रहे राजस्थान के कप्तान वार्न ने विकेटकीपर पिनाल शाह के हाथों कैच कराया। (वार्ता)