शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: पोर्ट ऑफ स्पेन , शनिवार, 21 जून 2014 (12:10 IST)

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज की बराबर

वेस्टइंडीज
FILE
पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज ने क्वींस पार्क ओवल में दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन लंच के बाद न्यूजीलैंड पर 10 विकेट की शानदार जीत दर्ज की।

इस परिणाम से तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट ब्रिजटाउन में केनसिंगटन ओवल में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 186 रन से जीता था।

न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 331 रन पर सिमट गई, जिससे वेस्टइंडीज को जीत के लिए 93 रन का लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने महज 46 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी खेलकर टीम को 13.2 ओवर में जीत दिला दी। वेस्टइंडीज ने बिना विकेट गंवाए 95 रन बनाए।

क्रेग ब्रेथवाइट 14 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्हें पहली पारी में 129 रन की शानदार पारी खेलने के लिये मैन आफ द मैच मिला।

न्यूजीलैंड की टीम ने आठ विकेट पर 257 रन से खेलना शुरू किया था। जिसके बाद बीजे वॉटलिंग और मार्क क्रेम ने नौंवे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी निभायी जो न्यूजीलैंड का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में नया रिकॉर्ड था। (भाषा)