• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विश्वकप में नहीं खेलने से दु:खी हैं ईशांत

ईशांत शर्मा
FILE
युवा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात का गहरा अफसोस है कि वह विश्वकप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए।

ईशांत ने रिबॉक के एक शोरूम के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से कहा कि मुझे इस बात का गहरा दु:ख है कि मैं देश के लिए नहीं खेल पा रहा हूँ जबकि विश्वकप भारत में ही हो रहा है।

विश्वकप में भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि टीम अच्छा खेल रही है1 हालाँकि खेल में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार है और वह ईश्वर से विश्वकप में भारत की जीत की कामना करते हैं।

भारतीय गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर ईशांत ने कहा कि यह पिच और माहौल पर ज्यादा निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाज दबाव की परिस्थितियों में गेंदबाजी करने में पूरी तरह से सक्षम हैं लेकिन कई बार हालात साथ नहीं देते।

ईशांत ने कहा कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में अब काफी सुधार किया है तथा अब वह किसी भी चुनौती लेने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से घरेलू टूर्नामेंटों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। (भाषा)