मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विश्वकप 2011 खेलना चाहते हैं सचिन

सचिन तेंडुलकर क्रिकेट विश्वकप
दो दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का असर भले ही सचिन तेंडुलकर के शरीर पर पड़ा हो, लेकिन इस मास्टर बल्लेबाज की ख्वाहिश 2011 विश्वकप खेलने की है, ताकि देश के लिए यह ट्रॉफी जीतने का अपना अधूरा सपना पूरा कर सकें।

चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर हुए तेंडुलकर ने कहा कि वे उपमहाद्वीप में होने वाले 2011 विश्वकप में खेलने को लेकर अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकते, लेकिन उनकी ख्वाहिश है कि विश्वकप जीतकर ही वे क्रिकेट को अलविदा कहें।

सचिन यदि भारत पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में होने वाला विश्वकप 2011 खेलते हैं तो यह उनका रिकॉर्ड छठा विश्व कप होगा। उन्होंने कहा कि विश्वकप जीतना मेरा अधूरा सपना है और मैं जरूर खेलना चाहूँगा, लेकिन 2011 अभी बहुत दूर है और मैं इतना आगे की सोचकर कोई वायदा नहीं करना चाहता।

16 वर्ष की उम्र में 1989 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले तेंडुलकर ने कहा कि वे संन्यास के लिए समय सीमा तय करने से पहले श्रृंखला दर श्रृंखला करियर विकल्पों पर विचार करेंगे।

इस महीने की 24 तारीख को 35 बरस के होने जा रहे तेंडुलकर ने सीएनएन-लोकमत से कहा कि मैं फिलहाल अपने खेल का पूरा मजा ले रहा हूँ और भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता। मैं पिछले 20 साल से लगातार खेल रहा हूँ और फिलहाल सिर्फ वर्तमान पर ध्यान देना चाहता हूँ। मैं श्रृंखला दर श्रृंखला लक्ष्य तय करता हूँ।