वसीम जाफर सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
मांकड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
मुंबई के कप्तान वसीम जाफर को आज यहाँ साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया जबकि दिवंगत अशोक मांकड़ को सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) घरेलू पुरस्कार (2009) के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।जाफर को दो लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया जबकि साल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार जीतने वाले सौराष्ट्र के चेतेश्वर पुजारा और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए मुंबई के धवल कुलकर्णी को एक लाख रुपए दिए गए।साल के सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 क्रिकेटर का पुरस्कार जीतने वाले मुंबई के सौरव नेत्रावलकर को भी एक लाख रुपए दिए गए।यह पुरस्कार खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर दिए गए जिसका आंकलन 2008-09 सत्र में सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) से किया गया।सिएट लिमिटेड के उपाध्यक्ष हर्ष गोयंका ने कहा सीसीआर घरेलू पुरस्कार समारोह घरेलू क्रिकेट में बेजोड़ व्यक्तिगत प्रदर्शन को सम्मानित करने के हमारे प्रयास का हिस्सा है।