Last Modified: नई दिल्ली ,
शुक्रवार, 30 सितम्बर 2011 (22:19 IST)
वनडे टीम में चयन न होने से आशीष नेहरा निराश
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिल्ली के आशीष नेहरा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सिरीज के पहले दो मैचों के लिए न चुने जाने से बेहद दु:खी हैं और उनका कहना है कि चयनकर्ताओं की उपेक्षा से उन्हें गहरी चोट पहुंची है।
नेहरा अंगुली में चोट के कारण विश्वकप फाइनल नहीं खेल पाए थे और उसके बाद से वह मैदान से बाहर थे लेकिन हाल ही में उन्होंने खुद को फिट घोषित किया था और अपना अभ्यास भी शुरु कर दिया था। उन्होंने अपना फिटनेस प्रमाण-पत्र चयनकर्ताओं को सौंप दिया था मगर चयनकर्ताओं ने उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी।
चयनकर्ताओं के फैसले से हताश नजर आ रहे नेहरा ने कहा विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मेरी उंगली में चोट लगी थी लेकिन उसके पहले तक मेरा साथ फिटनेस की कोई बडी समस्या नहीं थी। वर्ष 2009 में वापसी करने के बाद वनडे में मैं देश का सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज हूं लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि मैं कहां गलत हूं।
नेहरा ने कहा आप चाहते हैं कि मैं अपनी फिटनेस साबित करूं तो फिर मुझे चैलेंजर ट्राफी की तीनों टीमों में से किसी में भी क्यों नहीं चुना गया। आप रिकार्ड चैक करे और बताएं कि पिछले दो वर्षों में कौन सा ऐसा भारतीय गेंदबाज है, जिसने डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं।
नेहरा बार-बार चोटिल होने के लिए ज्यादा जाने जाते हैं लेकिन अपनी वापसी की बाद से पिछले दो वर्षों में उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। वह विश्वकप सेमीफाइनल में मोहाली में मिस्बा उल हक का नीचा कैच पकडने की कोशिश में अपनी उंगली में फ्रैक्चर करवा बैठे थे। उस मैच में उन्होंने दस ओवर में 33 रन देकर पाकिस्तान के दो विकेट लिए थे।
वह इसी चोट के कारण आईपीएल में नहीं खेल पाए थे और फिर उन्हें सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सिरीज में भी नहीं चुना गया था। नेहरा ने कहा मैंने अपना फिटनेस प्रमाणपत्र इंग्लैंड में वनडे सिरीज से पहले ही चयनकर्ताओं को सौंप दिया था। लेकिन उस समय भी मेरी उपेक्षा की गई और जहीर खान की जगह लेने के लिए छुट्टियां मना रहे आरपी सिंह को इंग्लैंड बुला लिया गया था।
चैलेंजर ट्रॉफी में भी नहीं चुने जाने के कारण नेहरा के पास अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कोई मौका नहीं रह गया है। उन्होंने कहा जब मैं खेलूंगा ही नहीं तो मैं अपनी फार्म और फिटनेस कैसे साबित करूंगा। उन्होंने साथ ही कहा कि वह आगामी प्रथम श्रेणी सत्र में सिर्फ सीमित ओवर के मैच खेलेंगे।
नेहरा ने कहा अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं है लेकिन यदि बोर्ड अनुमति देता है तो मैं ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश या दक्षिण अफ्रीका में प्रो40 मैच खेलने जा सकता हूं। (वार्ता)