लोगों की उदारता देख कृतज्ञ हुए मैग्राथ
मैग्राथ फाउंडेशन के लिए धन जुटाने की कवायद के प्रति लोगों के रुझान से गद्गद् ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने कहा कि उनकी दिवंगत पत्नी यह देखकर जरूर गौरवान्वित महसूस करतीं। मैग्राथ ने कहा कि वह ये सब देखती तो उसे जरूर गर्व होता। उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच खत्म होने के बाद लोगों का रुझान और बढ़ेगा।मैग्राथ ने कहा कि इससे युवा महिलाओं में स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। मैग्राथ फाउंडेशन को इस आयोजन से 320000 डॉलर की मदद मिली है।