शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

लारा पर आखिरी मैच में जुर्माना

लारा पर आखिरी मैच में जुर्माना -
वेस्टइंडीज के निवर्तमान क्रिकेट कप्तान ब्रायन लारा को निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं करने पर अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में भी जुर्माना भरना पड़ा।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार को केनसिंगटन ओवल में खेले गए विश्वकप के सुपर आठ लीग मैच में दोनों ही टीमें निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे करने में नाकाम रहीं।

आईसीसी ने बताया कि निर्धारित समय में इंग्लैंड ने दो और वेस्टइंडीज ने एक ओवर कम डाला और इसलिए दोनों टीमों पर जुर्माना किया गया है। एक ओवर कम डालने पर टीम के सभी खिलाड़ियों के खिलाफ पाँच फीसदी मैच फीस का जुर्माना किया जाता है। आईसीसी के नियम के अनुसार कप्तान पर जुर्माना इससे दोगुना होता है।

इस तरह इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन के खिलाफ 20 और लारा पर 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना किया गया। इस मैच में लारा के बल्लेबाजी के लिए उतरने और आउट होकर लौटने के समय खेल कुछ देर रुका रहा था।

37 साल के लारा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह आखिरी मैच था। उनके आउट होने के बाद लौटते समय खिलाड़ियों ने कतार में खड़े होकर उन्हें विदाई दी।