शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: किंगस्टन , रविवार, 3 जून 2007 (21:53 IST)

लम्बे कार्यक्रम से बोर हुए विटोरी

लम्बे कार्यक्रम से बोर हुए विटोरी -
मौजूदा विश्व कप का लम्बा कार्यक्रम क्रिकेट के जानकारों और खिलाड़ियों को प्रभावित करने में नाकाम रहा और अब इस कड़ी में न्यूजीलैंड के बाएँ हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी का नाम शामिल हो गया है, जिन्होंने इसके प्रति नाखुशी जताई है।

सात सप्ताह लम्बे कार्यक्रम पर उठे विवाद पर टिप्पणी करते हुए विटोरी ने कहा व्यक्तिगत तौर पर मेरी बात करें तो मैं उस वक्त खासा बोर हो जाता हूँ, जब दौरे पर मैच नहीं हो रहे होते।

विटोरी ने हालाँकि यह भी साफ किया कि शुरुआती चरण बीते जाने के बाद उन्हें अपना ध्यान एकाग्र करने में कोई दिक्कत पेश नहीं आ रही। उन्होंने कहा हालाँकि अब हमारे सामने एक अहम मैच है और मुझे खुद को प्रोत्साहित करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही।

इससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, उप-कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हैडन के अलावा कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी विश्व कप के लम्बे कार्यक्रम की आलोचना की थी। इस बीच मंगलवार को श्रीलंका से होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में बातचीत करते हुए विटोरी ने कहा कि मैच में टीम के पास कितना मौका है इसकी चाबी तेज गेंदबाज शेन बांड के हाथ होगी।

विटोरी ने कहा मुझे लगता है कि शेन बांड हमारे ट्रंप कार्ड हैं। वह काफी अंतर पैदा कर सकते हैं। जब कभी वह क्रीज पर होते हैं हम उनके विकेट लेने के लिए उम्मीद करते हैं। विश्व कप के नौ मैच में 15 विकेट चटकाने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि उन पर इस बड़े मुकाबले का कोई दबाव नहीं है। विटोरी ने कहा पारी की शुरुआत में यदि विकेट नहीं मिलते तो वह बीच के ओवरों में आकर हमें कामयाबी दिला सकते है।

अपनी गेंदबाजी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा मेरी टीम मुझसे रन पर नियंत्रण रखने और विकेट चटकाने की उम्मीद करती है और इस भूमिका के साथ मैंने कई साल गुजारे हैं। मैं इसी भूमिका पर चलता हूँ। 200 एकदिवसीय मैच में 202 विकेट लेने वाले विटोरी को नहीं लगता कि सबाइना पार्क की उछाल भरी पिच उनके हौसले डिगा सकती है।