शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

रैंकिंग में धोनी आठवें स्थान पर

रैंकिंग में धोनी आठवें स्थान पर -
विश्व कप में दयनीय प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एक दिवसीय रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग लगातार गिर रही है और ताजा सूची में विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी दो स्थान के नुकसान के साथ आठवें पायदान पर हैं। कप्तान राहुल द्रविड़ भी एक पायदान गिरकर 14वें स्थान पर आ गए हैं।

सूची में मौजूद अन्य भारतीयों की रैंकिंग में भी गिरावट आई है और युवराज सिंह बमुश्किल शीर्ष 20 खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है और वे 19वें स्थान पर हैं।

इस बीच बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हरभजन सिंह गेंदबाजों की सूची में एक पायदान लुढ़ककर 15वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ और अजीत आगरकर दोनों संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर हैं। हरभजन और आगरकर के अलावा अन्य भारतीय गेंदबाज शीर्ष बीस में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुँच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन सातवें स्थान पर हैं जो लगभग तीन साल में उनकी सबसे बेहतर रैंकिंग है।

इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने रैंकिंग के शीर्ष पर अपना कब्जा बरकरार रखा है, जिसे दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से कड़ी टक्कर मिल रही है।